हरिप्रसाद शर्मा
उर्स के दौरान लाखों की संख्या में जायरीनों के अजमेर आने की संभावना
अजमेर/ स्मार्ट हलचल| ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 814वें उर्स से पूर्व नगर निगम ने दरगाह क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने दरगाह थाना सहित विभिन्न थानों की पुलिस के सहयोग से अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, दिल्ली गेट व आसपास के कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की। सुबह होते ही निगम का पीला पंजा क्षेत्र में पहुंचा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
कार्रवाई के दौरान नालियों, मुख्य सड़कों और पैदल मार्गों पर फैले अस्थायी व स्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया। टीम ने दुकानों के आगे बढ़े हुए टीन शेड, ठेला-खोखे और रास्ते में बाधा बन रहे सामान को भी हटवाया। इस दौरान दरगाह थाना पुलिस, सिविल लाइन सहित अन्य थानों का पुलिस बल बड़ी संख्या में मौजूद रहा ताकि किसी भी तरह की बाधा या विरोध को तुरंत नियंत्रित किया जा सके।
निगम अधिकारियों ने बताया कि उर्स के दौरान लाखों की संख्या में जायरीनों के अजमेर आने की संभावना है, ऐसे में रास्तों को सुगम, स्वच्छ और सुरक्षित रखना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से दरगाह क्षेत्र में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों से भी अपील की है कि वे व्यवस्थाओं में सहयोग दें और किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न करें।
उर्स से पहले नगर निगम की यह कार्रवाई शहर में स्वच्छता और व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।













