Homeभीलवाड़ाविकसित भारत संकल्प यात्रा : केन्द्र सरकार के योजनाओं का लाभ सहाड़ा...

विकसित भारत संकल्प यात्रा : केन्द्र सरकार के योजनाओं का लाभ सहाड़ा क्षेत्र के निवासिंयो तक पहुंचाया जाएगा – विधायक लादू लाल पितलिया

रायपुर 17 जनवरी । विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन रायपुर पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत गलवा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गलवा के खेल ग्राउंड में आयोजित बुधवार को विधायक लादू लाल पितलिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। विधायक लादू लाल पितलिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए जिले में 8 जनवरी को रायपुर से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, जो नियमित रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जानकारी देने के लिए एलईडी प्रचारक वाहन के माध्यम से लोंगो को जानकारी दी जा रही है। राजस्थान सरकार द्वारा लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए क्रियान्वयन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के योजनाओं को जिले के दूरस्थ अंचल गांव गांव ढाणी ढाणी तक के निवासियों तक पहुंचाई जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लादू लाल पितलिया ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामलला के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, जिसका दर्शन के लिए सहाड़ा विधानसभा के लोगों को ले जाया जाएगा। सहाड़ा विधानसभा के निवासियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजनांतर्गत विधानसभा के निवासियों को शुद्ध पेयजल प्रदाय करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए शपथ भी दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यायक लादू लाल पितलिया, मोखुंदा मंडल अध्यक्ष मांगी लाल गुर्जर,सरपंच लेखा सालवी, भाजपा नेता रतन लाल गुर्जर, नारायण लाल गुर्जर, सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES