Homeभरतपुरफांसी का फंदा लगा युवक ने दी जान

फांसी का फंदा लगा युवक ने दी जान

हरसौली (संजय बागड़ी)
स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के निकटवर्ती कस्बे किशनगढ़ बास में गुर्जरवाटी मौहल्ला निवासी 32 वर्षीय राजेंद्र पुत्र आनंद सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक राजेंद्र के पिता आनंद सिंह गुर्जर ने बताया कि युवक अविवाहित था और खेतीबाड़ी का कार्य कर अपना गुजर बसर कर रहा था। किशनगढ़ बास के गुर्जर वाटी मौहल्ला स्थित घर में उसका अलग से ही एक कमरा था जिसमें वह कामकाज के बाद देर तक सोने के लिए जाता था। उसके भाई के बच्चे उसका खाना उसके कमरे में रख देते थे। रोजाना की तरह बीती रात्रि भी उसका खाना कमरे में रख कर उसके भाई के बच्चे आए थे और वह हर रोज की तरह सोने के लिए अपने कमरे में गया था। सुबह जब उसको चाय देने के लिए बच्चे गए तो देखा कि वह फंदे से लटका हुआ है। उसके पिता आनंद सिंह गुर्जर ने बताया कि उसका बेटा राजेंद्र 4-5 साल से एलर्जी का मरीज था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया।जिस पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। किशनगढ़ बास डीएसपी सुरेश कुमार कुड़ी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को किशनगढ़ बास सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया दिया।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES