बच्ची को बहलाकर ले जाते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई किया पुलिस के हवाले
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के हमीरपुर में शनिवार को एक युवक एक छोटी बच्ची को बहला फुसलाकर कर अपहरण कर ले जाते समय ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना हमीरपुर में शनिवार शाम क़रीब 6 बजे की है। जहा एक परिवार में किसी की मौत हो गई थी। परिवार के सभी लोग अंतिम संस्कार करने गए हुए थे। इसी दौरान एक युवक आया और एक छोटी बच्ची को उठाकर लेकर जा रहा था। गोद में उठाकर ले जाते समय बच्ची रोई तो पास में गाय का दूध निकाल रही उसकी मां चिल्लाई तो उसी समय परिवार के लोग दाह संस्कार से लौट रहे थे।इसी दौरान युवक को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना हमीरपुर पुलिस चौकी को दी। ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रहीं हैं। एएसआई रामजश ने बताया कि हमीरपुर के नई कोठी ढाणी में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थीं। परिजन महिला का दाह संस्कार करने गए हुए थे। इसी दौरान पिछे से दिनेश गुर्जर निवासी बेरी (सरुण्ड) एक तीन -चार साल की बच्ची को उठाकर ले जा रहा था। इसी दौरान बच्ची की दादी ने देख लिया तो शोर मचा दिया। उस समय ही परिजन महिला का दाह संस्कार कर वापस लौट रहें थे तो युवक को पकड़ लिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक से पूछताछ कर रहीं हैं।