ग्राम झिराना में अम्बेडकर युवा छोटा बड़ा संस्थान के द्वारा युवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया
स्मार्ट हलचल टोंक/झिराना में अम्बेडकर युवा छोटा बड़ा संस्थान द्वारा सम्मान समारोह मनाया तथा बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की तथा दसवीं कक्षा के राहुल बैरवा,शुभम बैरवा,महेश बैरवा,हिमांशु बैरवा व खुशीराम बैरवा तथा बारहवीं कक्षा के हिमांशी बैरवा,विकास बैरवा,खुशी गांगोदिया तथा सरकारी सेवा में चयनित ANM प्रमिला भटनागर,लेब टेक्नीशियन रोहित बैरवा आदि को माला पहनाकर व बाबा साहब की प्रतिमा देकर सम्मानित किया तथा सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अध्यापक गोपाल बैरवा ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और संस्थापक कवि राजकुमार धवन ने शिक्षा के साथ साथ बाबा साहेब के मिशन को भी बहुत जरूरी बताया।इसके साथ साथ कजोड़ बैरवा,प्रहलाद बैरवा,राजेश पेंटर,रामकिशोर बैरवा,वार्ड मेम्बर मुकेश बैरवा,सुखलाल बैरवा आदि ने सम्बोधन दिया तथा भामाशाह भीम प्रकाश धवन,प्रकाश धवन,प्रभु धवन ने संस्था के लिए आर्थिक सहायता दी।इस दौरान अध्यापक सीताराम बैरवा,मंच संचालन बनवारी लाल बैरवा,कमलेश गोठवाल,विकास गंगवाल,राजेश गोठवाल,दयाराम गोठवाल,जगदीश बैरवा,पुष्षा बैरवा,सुरज बैरवा,राकेश धवन,सुरेश भटनागर,नितिश टाटावत,भंवर लाल बैरवा आदि मौजूद रहे