रितिक मेहता
डूंगरपुर। सरदार पटेल जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर पाटीदार समाज के युवाओं ने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की। श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना के प्रदेश संयोजक महेंद्र डांगी ने बताया कि सरदार पटेल जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करवाने की मांग को लेकर देशभर में पटेल, पाटीदार, डांगी, आँजणा, कुर्मी, कलबी पूरा समाज संकल्पित है। कवि सुनील पटेल नेजपुर ने कहा कि सरदार पटेल जयंती पर राजकीय अवकाश पूरे देश के लिए सम्मान की बात हैं।