Homeभीलवाड़ाट्रेवल्स बस ने मारी मिनी बस को टक्कर, पीछे से आया ट्रक...

ट्रेवल्स बस ने मारी मिनी बस को टक्कर, पीछे से आया ट्रक कंटेनर ट्रेवल्स से भिड़ा, एक के बाद एक तीन वाहन भिड़ने से मची अफरा तफरी, एक दर्जन से ज्यादा घायल, चार एंबुलेंस पहुंची

लकी शर्मा
रायला । अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दाता पायरा चौराहे पर मिनी बस सवारियों को उतार रही थी इस दौरान पीछे से आई हरिद्वार भीलवाड़ा वाली वीडियो कोच बस मिनी बस से टकरा गई वही एक ट्रक कंटेनर पीछे से आया और ट्रैवल्स बस से भिड़ गया । एक के बाद एक तीन वाहन भिड़ने से अफरा तफरी मच गई हादसे में एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। वही घायलों को पहुंचाने के लिए चार एंबुलेंस मौके पर पहुंची । घायलों को मांडल चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया गंभीर घायलों को भीलवाड़ा एमजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसमें पुरुष व महिला बच्चे घायल हुए हैं । वीडियो कोच यात्री रामपुरिया निवासी पप्पू लाल पुत्र जगरूप ओड ,व सरेरी निवासी शांतिलाल पुत्र कन्हैया गुर्जर ,मिनी बस यात्री गुना हाल रायला निवासी महेश पुत्र कृष्णा इसकी पत्नी संध्या डेढ़ साल का बेटा तनिष्क, गुना निवासी अनिल पुत्र श्याम नारायण यादव, मोनिका पुत्री विश्राम, नविता पुत्री विश्राम व दाता पायरा निवासी ममता पुत्री भंवरलाल बलाई घायल हुए । घटना के बाद मार्ग पर भीड़ इकट्ठी हो गई जिससे हल्का-फुल्का जाम की स्थिति बन गई । रायला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मांडल चिकित्सालय से भीलवाड़ा चिकित्सालय पहुंचाया और अवरोधित मार्ग को सुचारू रूप से चालू करवाया गया ।

addtext com MDkzMTAzMTYzOTQ

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES