भीलवाड़ा । श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मंगलवाड के तत्वाधान में मेवाड़ उपप्रवर्तक गुरुदेव कोमल मुनि मसा, नवदीक्षित हर्षित मुनि मसा के सानिध्य में 25 अगस्त को श्री अंबेश सौभाग्य नवयुवक मंडल सेवा संस्थान सयुक्त मेवाड़ के प्रथम युवा अधिवेशन को लेकर युवाओं में उत्साह व्याप्त है। संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद सिंघवी ने बताया की संस्थान के पदाधिकारी मेवाड़ के गांव गांव जाकर अधिवेशन की मनुहार पत्रिका देकर युवाओं व गुरु भक्तों को अधिवेशन में शामिल होने का अनुरोध कर रहे हैं।संस्थान के सरक्षक लक्ष्मीलाल बंब, अनिल खटोड़ के सानिध्य मैं पदाधिकारियो ने जिले के आसींद गांव स्थित जैन स्थानक मैं पहुंचकर विराजित साध्वी प्रभावती मसा आदि ठाणा के दर्शन लाभ किए व प्रवचन का लाभ लिया। प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब, मंत्री अनिल बापना ने बताया की स्थानक में उपस्थित संघ अध्यक्ष चंद्र चौधरी, महावीर युवा मंडल अध्यक्ष आशीष रांका, कमलेश कुकड़ा, विमल सिसोदिया, कमलेश चौधरी, जितेंद्र बाबेल, राजेश श्रीमाल, विनोद खाब्या, सिंटू कुकडा, दिनेश मेहता, अंकित कूकड़ा सहित कई युवाओं को मनुहार पत्रिका देकर अधिवेशन में शामिल होने का अनुरोध किया। सभी युवाओं ने एक स्वर में अधिवेशन में शामिल होने का आश्वासन दिया। संगठन मंत्री निखिल टुकलिया कोषाध्यक्ष बबलू रांका ने बताया की प्रवचन के पश्चात जैन स्थानक में संस्थान के बैनर का भी लोकार्पण किया गया व संस्थान के संरक्षक लक्ष्मीलाल बंब का अभिनंदन किया गया।