Homeराजस्थानअलवरविधायक खींची ने कक्षा कक्ष व इंटरलॉकिंग सड़क का किया उद्घाटन

विधायक खींची ने कक्षा कक्ष व इंटरलॉकिंग सड़क का किया उद्घाटन

 दिनेश लेखी

कठूमर । स्मार्ट हलचल/विधायक रमेश खींची ने बुधवार को भनोखर में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा विधायक का स्वागत सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भनोखर सरपंच पूजा खटीक ने की।
विधायक रमेश खींची ने राउमावि भनोखर में भामाशाह लाडबाई टीला का बास द्वारा निर्मित एक कमरा व बरामदा का लोकार्पण किया। इसके अलावा भनोखर मे‌ ही इंटर लाकि़ग सड़क का भी उद्घाटन किया।

विधायक ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। हर ग्राम पंचायत की सभी छोटी बड़ी समस्याओ को ध्यान में रखते हुए कार्य कराये जाएंगे।

इस मौके पर एसडीएम रामसुखा पिंडेल, तहसीलदार आरके यादव, बीसीएमओ डॉक्टर रविराज, बहतुकला थानाप्रभारी धीरेन्द्र गुर्जर, पूर्व प्रधान संजय खींची, कठूमर नपा चेयरमैन शेर सिंह मीना, गोपेश भारद्वाज, मुरारी नाटोज, गुड्डू सरपंच, सुकेश सरपंच, रामचरण यादव, सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र खींची, सरपंच लक्ष्मण मीणा, रमेश मीणा, भीम मीणा, अजीत गुर्जर, राकेश मीणा रामकिशोर सैनी, शिवराम मीणा, मनोज भारद्वाज, नंदकिशोर मीणा, रामचंद्र मीणा, छोटन मीणा, रमेश परेवा, विजेंद्र चौधरी, सोमेश्वर चौधरी, सतीश पाराशर, सतबीर बराडा, समय सिंह चौधरी पचकुई , खेमचंद यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES