रोपा। अजीज भाटी
रोपा । पारोली थाना क्षेत्र के चैनपुरा पुलिया पर सोमवार शाम बाइक सहित एक युवक नदी में बह गया चट्टान आने की वजह से वह बीच में फंस गया और मदद की दरकार में कई घंटो तक चट्टान पर बैठा रहा । युवक को नदी से बाहर निकालने के लिए बीगोद से गोताखोरों को बुलाया गया । जानकारी के अनुसार असावरी रोड की ओर से चैनपुरा की ओर जाते समय चैनपुरा पुलिया पर पानी का बहाव ज्यादा होने से युवक भागचंद कीर निवासी मीरानगर बाइक सहित नदी में बह गया। गनीमत यह रही की नदी के बीच में चट्टान आ गई जिसे उसने पकड़ लिया जिससे वह बच गया और वही चट्टान पर बैठ गया और मदद की गुहार लगाई लेकिन बाइक नदी में बह गई । वही सूचना पर पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे । तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ।