बिजोलिया : (कपिल/महिमा) कस्बे के रेगर मोहल्ले में एक युवक ने शनिवार को अज्ञात कारणों से कमरे में मफलर से फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने बताया कि शनिवार को दोपहर में कस्बा निवासी 20 वर्षीय राहुल पिता कैलाश चंद्र रेगर घर पर अकेला था । इस दौरान राहुल के परिजन घर से बाहर गए हुए थे और राहुल ने पीछे से कमरे में मफलर से फाँसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली । जब परिजन घर पहुचे तो उन्हें घटना की जानकारी लगी । राहुल को फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने शव को फंदे से उतार सामुदायिक अस्पताल लाई, जहाँ चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित किया है । पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक अभी कॉलेज की पढ़ाई करता था ।