भीलवाड़ा । युवक का अपहरण कर जानलेवा हमला करने के मामले का सदर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो गाड़ियां जब्त की है । एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया की उक्त मामले का खुलासा करने के लिए विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देशन में व श्यामसुन्दर वृत्ताधिकारी वृत्त सदर भीलवाडा के सुपरविजन में थाना अधिकारी उगमाराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। घटना 13 जुलाई को प्रार्थी जगदीश पुत्र बंशीलाल प्रजापत उम्र 33 साल निवासी कोदुकोटा ने ईलाज के दौरान महात्मा गांधी चिकित्सालय में बयान देकर बताया की वह कोदुकोटा बस स्टेण्ड पर चाय की दुकान पर बैठ कर चाय पी रहा था कि इसी दौरान सत्तु माली निवासी मालीखेडा व उसके साथी एक कालें रंग की स्कॉप्रियो व एक सफेद रंग की आई 20 कार मे हथियार सहित सवार होकर आये एवं अपहरण कर मारपीट कर जानलेवा हमला किया एवं बाद में मारपीट कर गुलाब बाग पैट्रोल पम्प पर लावारिस स्थिति में पटक कर फरार हो गये । बयान के आधार पर पुलिस ने बदमाशो की तलाश शुरू की ओर आरोपित
सत्तु पुत्र भैरूलाल माली उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं 39, विजय सिंह पथिक नगर थाना सुभाषनगर भीलवाडा, यशवर्धन पुत्र नारायण लाल शर्मा उम्र 29 साल निवासी मिश्रा मोहल्ला, भिनाय थाना भिनाय जिला अजमेर और हिमांशु सैन पुत्र रामप्रसाद सैन उम्र 23 साल निवासी धुमडास थाना सदर भीलवाडा हाल निवासी सी 392, बादल भवन, संजय कॉलोनी नेहरू रोड थाना सुभाषनगर भीलवाडा को गिरफ्तार कर लिया साथ आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो और आई 20 कार भी जब्त की । आरोपियों ने पूछताछ में बताया की पहले से घटना क्रम को अंजाम देने की प्लानिंग कर रखी थी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था और हथियार के साथ दो कार में आए और बस स्टेंड से प्रार्थी को जबरन उठा लिया ।