भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र में बीती 10 जून को एक दर्जन से ज्यादा लोगो ने रास्ते में बाइक रोककर युवक गजेंद्र भांभी और उसकी भूआ के लड़के पर तलवार, डंडों, चाकू और लोहे के पाइप से जानलेवा हमला कर जातिगत अपमानित किया । जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया और पटरी पार के बाजार बंद करवा दिए थे । मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रताप नगर थाना पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर मुख्य आरोपी सहित हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है । प्रतापनगर थाना प्रभारी उदय सिंह ने बताया की इस मामले में आरोपी कश्मीर शेख, जीशान शेख, वहिद मोहम्मद, साहिल शेख, सरफराज मोहम्मद, युनुस खान, आदित्य यादव, विशाल गवारिया, असानरुल हक शेख को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार आरोपियों को पहाड़गंज दिल्ली में दबिश देकर पकड़ा गया है । मामले की जांच शहर वृताधिकारी अशोक जोशी कर रहे है ।