बलवन्त जैन
बिजौलियां,स्मार्ट हलचल- कस्बे के सामाजिक संगठन युवाशक्ति क्लब के द्वारा श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में देवनारायण मन्दिर परिसर में श्रमदान कर जरूरतमंद बालको को पाठ्यसामग्री वितरित की। साथ ही सदस्यो द्वारा बालको को श्री राम के जीवन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान क्लब के कमलेश कोली, घनश्याम कानावत, सुनील खटीक, एकलिंग कोली, मुकेश धाकड़, रमेश प्रजापति,गौरव शर्मा, दीपक मीणा, वैभव दाधीच, कुलदीप धाकड़, आवेश शर्मा और नरेश सिंह तँवर उपस्थित रहे।