Homeभीलवाड़ायुवा स्वयंसेवको ने किया यातायात नियमों हेतु जागरूकता कार्य

युवा स्वयंसेवको ने किया यातायात नियमों हेतु जागरूकता कार्य

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं हेतु निर्मित माय भारत पोर्टल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 27 से 30 अक्टूबर 2024 तक ‘यह दीवाली माय भारत वाली’ विषय के अंतर्गत देश भर में स्वेच्छिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम के अंतर्गत तीन मुख्य गतिविधियों चयनित की गई हैं, इसमें बाजारों की सफाई, अस्पतालों में रोगियों की मदद, यातायात पुलिस को सहायता करना गतिविधियाँ शामिल होंगी । युवा स्वयंसेवकों की टीम ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया । इस पहल के अंतर्गत, स्वयंसेवकों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर समझाइश दी । इस दौरान, स्वयंसेवकों ने लोगों को यातायात नियमों का महत्व समझाया और उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में उपस्थित यातायात पुलिस की टीम को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने सड़क सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाई है । शुभम ओझा ने युवा दल का नेतृत्व करते हुए बताया कि उनका लक्ष्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना और सड़क पर सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देना है। इस प्रयास की स्थानीय समुदाय में सराहना की जा रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी। इस कार्य में करणी प्रताप सिंह, राधेश्याम जाट एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES