गुरला:-एक युवती को अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना उससे 3500 निकालना और वापस लौटना उस समय भारी पड़ गया जब युवती को अननोन विदेशी नंबर से नंबर से फोन , मैसेज और अश्लील फोटो भेज कर और अधिक रुपए की मांग की जाने लगी । परेशान पीड़ित युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दी है । मामला भीलवाड़ा जिले के कारोई थाना क्षेत्र का है । यहां गांव में रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि उसने अपने मोबाइल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड की । इस एप्लीकेशन के मार्फत उसने 3500 की राशि प्राप्त की । इस राशि को उसने 21 जनवरी 2024 को चुका भी दिया लेकिन अब एक अज्ञात व्यक्ति उसे अलग-अलग फॉरेन नंबरों से कभी फोन तो कभी मैसेज करता है । व्यक्ति ने अब उसके नंबर पर कई अश्लील फोटो भेज कर पैसे की मांग की है । अज्ञात व्यक्ति ने उसके फोन के सभी कांटेक्ट पर उसके नाम से मैसेज कर गलत शब्दों का प्रयोग किया और पैसे मांग की मांग की । युवती ने जब उसे अधिक पैसे देने के लिए मना कर दिया तो उसके परिवार के एडिट किए हुए अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी गई । डर और शर्म के मारे युवती ने अपने साथ हुई घटना के बारे में किसी को नहीं बताया लेकिन जब मामला बढ़ने लगा तो युवती करोई थाने पहुंची है और मामला दर्ज करवाया है । पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।