पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । 3 मार्च की रात को जेड होटल में जुए पकड़ने की कार्यवाही में पीड़ित दीपक भदादा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि होटल में कोई जुआ नहीं खेला जा रहा था बल्कि वो अपने मित्रों के साथ होटल के चौथे माले की लॉबी में आगामी दिनों में उसके परिवार में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में तैयारियों की चर्चा कर रहा था तभी शाम 6 बजाकर 27 मिनिट पर पुलिस कर्मी आये और उपस्थित लोगो से मोबाइल ले लिए और उनकी जेबो और बैग से पैसे निकलवाये। बाद में जुआ खेलने और पैसे बरामद होने के झूठे आरोप लगा कर झूठी कार्यवाही की । होटल मालिक दीपक ने बताया कि उसके पास सीसी टीवी फुटेज है जिससे सब कुछ स्पष्ट है कि पुलिस ने किस तरह से कार्यवाही की है । दीपक ने बताया कि पुलिस द्वारा बनाये मौक़ा पर्चे में लिखी कहानी सीसी टीवी में उपलब्ध सच्चाई से कही मेल नहीं खाती है । पीड़ित दीपक ने बताया कि वो पुलिस की इस कार्यवाही को न्यायालय में चुनौती दे रहा है क्योंकि पुलिस की इस कार्यवाही से उसके व्यक्तिगत और होटल की साख पर काफ़ी धक्का लगा है ।