अजीज भाटी
रोपा। खाटू श्याम की 12वीं विशाल पैदल यात्रा रोपा पंचायत मुख्यालय रोपा से 10 मार्च रविवार को रवाना होगी बालकृष्ण मालू ने बताया की बारहवीं विशाल पैदल यात्रा 10 मार्च रविवार को चारभुजा नाथ मंदिर रोपां से विशाल रथ ,ध्वज निशानो के साथ प्रातः 7:15 बजे प्रस्थान करेगी जो कि गाडरी चौक, सदर बाजार होती हुई खाटू श्याम के लिए प्रस्थान करेगी जिसमें पद यात्रियों का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा यात्रियों का प्रथम रात्रि विश्राम सावर में होगा,11को केकड़ी, 12को सवारियां, 13को मालपुरा, 14 को कुडली ,15को मौजमाबाद,16 को बंधे बालाजी,
17को जोबनेर, 18 को पचार, 19 मार्च को खाटू नरेश के दरबार में यात्रा पहुंचेंगी।