जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय पर झालरा महादेव व्यायामशाला एवं मंदिर विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज गुरुवार संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ होगा । ट्रस्ट के सचिव शंकर लाल माली ने बताया कि सात से नो मार्च तक आयोजित होने महाशिवरात्रि महोत्सव 2024 के पहले दिन 7 मार्च को रात्रि 8 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ (j.m.v . मंडल) के द्वारा किया जाएगा दुसरे दिन 8 मार्च शुक्रवार को प्रातः 9 बजे भगवान भोलेनाथ का महाअभिषेक किया जाएगा सायं छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी इसके पश्चात 7.15 बजे महाआरती के पश्चात छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण तथा रात्रि 9.15 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक युवराज वैष्णव एण्ड पार्टी के द्वारा भजनो की प्रस्तुतियां दी जाएगी महोत्सव के अंतिम दिन 9 मार्च शनिवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें राष्ट्र चेतना के स्वर मुकेश मौलवा ( सुप्रसिद्ध वीर रस कवि इंदौर ),सपना सोनी (सुप्रसिद्ध श्रृंगार रस कवयित्रि( दोसा),रोहित झन्नाट( हास्य कवि उज्जैन)धीरज शर्मा (हास्य कवि धार),राजकुमार बादल (हास्य कवि एवं गीतकार, शक्करगढ़ )और सूत्रधार की भूमिका हास्य कवि दिनेश बंटी निभाएंगे महोत्सव को लेकर के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई ।