-राजेश कुमार मीना(झारेडा)
स्मार्ट हलचल/भारत में प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाना है।भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से ठीक 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतंत्र देश बनने वाला था भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था।इसलिए 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया भारत सरकार ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के रूप में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया 2024 में 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।आरंभ में मतदाता की आयु 21 वर्ष थी लेकिन 61 वें संविधान संशोधन 1989 द्वारा उसे घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया भारतीय निर्वाचन आयोग से संबंधित प्रावधान भारतीय संविधान के भाग 15 में अनुच्छेद 324 से 329 तक किए गए हैं।भारत के प्रथम चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन बने वर्तमान में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त 25वे राजीव कुमार है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में हमको मतदाताओं के रुझान को बढ़ाने की आवश्यकता है इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए क्योंकि देश के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है।और प्रत्येक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।
करौली