Homeभीलवाड़ाज्यूस सेंटर भभका, नहीं फटे गैस सिलेंडर, टला बड़ा हादसा, एक लाख...

ज्यूस सेंटर भभका, नहीं फटे गैस सिलेंडर, टला बड़ा हादसा, एक लाख का नुकसान

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । शहर के सुभाषनगर इलाके में बीती मंगलवार रात एक ज्यूस सेंटर आग की भेंट चढ़ गया। गनीमत रही कि दुकान में रखे दो गैस सिलेंडर नहीं फटे, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। वहीं आग से करीब एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। सुभाषनगर में छोटी पुलिया के पास स्थित ज्यूस सेंटर के संचालक प्रहलाद राय शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चले गये। बुधवार सुबह वे कृषि उपज मंडी से नारियल खरीद कर जब दुकान पहुंचे तो शटर नहीं खुले। अथक प्रयास के बाद जब शटर खोला तो अंदर का नजारा देखकर वह सकते में आ गया। दुकान में लगी आग से उसमे रखा सभी सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। शर्मा ने बताया कि इस घटना से दुकान में रखी 20 प्लास्टिक कुर्सियां, फ्रीज, चार ज्यूसर मशीनें, पंखा, टेबल, फल-फूरट आदि सबकुछ जलकर राख हो चुका था। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। वहीं इस घटना से एक लाख रुपये का नुकसान भी हुआ है। वही, दूसरी और यह जानकारी भी सामने आई कि दुकान में गैस के भरे 2 सिलेंडर भी आग की लपटों से घिर गये थे, लेकिन गनिमत रही कि सिलेंडर फटे नहीं। अगर सिलेंडर फट जाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

RELATED ARTICLES