(रमेश चंद्र डाड)
आकोला /स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम बरुंदनी के पटवारी के विरुद्ध ग्रामीणों ने मांडलगढ़ तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पटवारी को हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि बरुंदनी पटवारी का कार्यालय नहीं खोलने व ग्रामीणों का फोन नहीं उठाने एवं कार्य नहीं करना इन बातों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
प्रदर्शन में बरुंदनी सरपंच गजेंद्र साहू, पुष्कर लाल मीणा, श्यामलाल अहीर, नंदराम गुर्जर , राधा कृष्णा प्रजापत, श्यामलाल जाट, कैलाश कुमार जीनगर, विजय कुमार अहीर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।