Homeराष्ट्रीयभारतीय जागृति मंच रजिस्टर्ड पंजाब मोगा ‌का 20वां स्थापना __ दिवस 11...

भारतीय जागृति मंच रजिस्टर्ड पंजाब मोगा ‌का 20वां स्थापना __ दिवस 11 फरवरी को डॉक्टर कोछड

भारतीय जागृति मंच रजिस्टर्ड पंजाब मोगा ‌का 20वां स्थापना __ दिवस 11 फरवरी को डॉक्टर कोछड

राजेश कोछड़
मोगा -स्मार्ट हलचल/प्रमुख समाज सेवी संस्था भारतीय जागृति मंच रजिस्टर्ड पंजाब मोगा की एक विशेष मीटिंग मंच के अध्यक्ष वेदव्यास कंसल जी के गृह निवास पर हुई जिसमें मंच का20वां स्थापना दिवस 11 फरवरी को मनाने का फैसला लिया गया इस आयोजन के मुख्य मेहमान मंच के मुख्य सरपरस्त मैडम इंदु पुरी व संजीव सैनी प्रेम दीप बंस होंगे स्थापना दिवस भारतीय संस्कृति के अनुरूप बनाने का फैसला लिया गया इस अवसर पर विद्वान पुरोहित सुनील शास्त्री हवन यज्ञ करेंगे भजन कीर्तन के बाद प्रसाद रूप में भोजन का प्रबंध किया जाएगा इस अवसर पर मंच के मुख्य संस्थापक डॉ दीपक कोछड ने बताया आज से 20 बर्ष पूर्व मंच के संस्थापक सरपरस्त श्री केवल कृष्ण पुरी जी ने इसकी स्थापना की थी उनकी प्रेरणा से आज भी मंच समाजसेवी कार्य निरंतर कर रहा है समाज सेवा के क्षेत्र में मंच का एक विशेष स्थान है मंच द्वारा डॉक्टर मथुरा दास सिविल अस्पताल में मरीजों को रात के खाने में कई वर्षों से खिचड़ी वितरित की जाती है इसके अलावा डॉक्टर मथुरा दास परिवार के सहयोग से साल में दो बार निशुल्क आंखों का चेकअप व आपरेशन कैंप लगाया जाता है जागृति भवन में निशुल्क बच्चों को लड़कियों को सिलाई सिखलाई कोर्स करवाए जाते हैं इसके अलावा जरूरतमंद विद्यार्थियों की हर प्रकार की सहायता की जाती है पर्यावरण के लिए पौध रोपण का विशेष प्रोग्राम किया जाता है सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए विरासत की हिफाजत के लिए कई प्रोग्राम स्कूल कॉलेज में किए जाते हैं इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष वेदव्यास का प्रेम दी बंसल राकेश सितारा मंगतराम गोयल मास्टर प्रेमजी संतराम गुप्ता रमनदीप जी हरीश संजीव अरोड़ा गुलशन अरोड़ा नवीन सेठी सुरेंद्र गोयल हरीश गोयल एडवोकेट मंच के सभी सदस्य शामिल हुए

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES