Homeभीलवाड़ा25 सालों बाद मंगरोप में रामलीला का आयोजन शुरू हुआ

25 सालों बाद मंगरोप में रामलीला का आयोजन शुरू हुआ

मुकेश खटीक
मंगरोप।गांव में करीब 20 से 25 वर्षो पहले माहेश्वरी भवन में प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र को पर्दे पर दिखाने के लिए हर वर्ष रामलीला मंडल द्वारा रामलीला का आयोजन होता था लेकिन पिछले 25 सालों से गांव में कुछ अनहोनी घटनाओं के चलते गांव के प्रबुद्धजनों द्वारा यह आयोजन बन्द कर दिया गया था इन 25 वर्षो में जन्मी युवा पीढ़ी इस आयोजन से अब भी अनभिज्ञ है।गांव में पुनः इस धार्मिक आयोजन का आगाज राघवेन्द्र सरकार रामायण मण्डल द्वारा बड़े मंदिर चोक में 4 मई से 14 मई तक रामचरितमानस के अध्याय पर रामलीला मण्डली के विभिन्न कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है।यह धार्मिक आयोजन मुख्य आयोजक मंदसौर निवासी हरीश सेठीया द्वारा किया जा रहा है।कई सालों बाद शुरू हुए इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।पूर्व महाराज प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि प्राचीन संस्कृति को युवाओं में रचाने और बसाने के लिए ऐसे धार्मिक आयोजन का होना जरुरी है इस मंचन के माध्यम से युवाओं में धार्मिक भावना के साथ ही अच्छे संस्कारों का समायोजन होगा।रामलीला का मंचन रात्रि 8 से 10.30 बजे तक चलेगा।राघव सोमानी नें बताया की गांवों में सालों पहले रामलीला का मंचन किया जाता था लेकिन आजकल की युवा पीढ़ी मोबाईल और इंटरनेट के चक्कर में अपनी प्राचीन संस्कृति और धार्मिक ज्ञान एवं सनातन धर्म की जानकारी से दूर होते जा रहे है आजकल युवाओं पाश्चात्य संस्कृति की तरफ ज्यादा आकर्षित होते जा रहे है इससे यह लगता है की आने वाले कुछ सालों बाद आनें वाली पीढ़ियों को अपने धर्म के बारें में कुछ भी याद रहना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है।ऐसे में इस तरह के धार्मिक आयोजन जरुरी हों गए है।विलुप्त होती रामलीला मंचन की इस महान कला को जीवंत रखने के प्रयास को भी सार्थकता मिलेगी।शनिवार को प्रभु श्रीराम की आरती के साथ आयोजन की शुरुआत की गई।कलाकारों द्वारा प्रथम दिन प्रभु श्री राम के जन्म और उनकी बाललीला का मंचन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में गांव सहित आसपास क्षेत्र के कई दर्शक मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES