गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में नेहा धाकड़ को किया सम्मानित..
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुहासा में 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास साथ मनाया। मुख्य अतिथि भजन सिंह धाकड़ एवं संस्था प्रधान मुकेश अग्रवाल ने उत्साह पूर्वक झंडारोहण किया अवसर पर वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण तथा भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती के मंदिर में पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान मुकेश अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि डेयरी उद्यमी एवं भामाशाह बबलू राम धाकड़ , मेंबर हुकम सिंह रहे कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। स्थानीय विद्यालय की नवी कक्षा की छात्रा नेहा धाकड़ पुत्री विजय सिंह धाकड़ को राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एवं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया। नेहा धाकड़ ने 67 वें राज्य स्तरीय वुसु प्रतियोगिता 2023 24 में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अजमेर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जबकि जिला स्तरीय वुसु प्रतियोगिता में नेहा धाकड़ ने भूतौली में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।