सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटडी श्याम के नाम पर करीब 1 लाख लोगों से पांच-पांच रुपए के अवैध टोकन काटकर करीब 5 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में मुख्य सरगना पंकज सेठी व ठग हितेश गोधा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, कोटड़ी थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुर्जर ने बताया लॉटरी मामले में पिछले 28 दिन से फरार चल रहे, मुख्य सरगना पंकज सेठी की तलाश में जगह जगह दबिशें दी जा रही थी, शुक्रवार रात को सूचना मिली कि शातिर पंकज सेठी पिता श्रवण सेठी निवासी पुराना बस स्टैंड कोटड़ी व उसका सहयोगी हितेश गोधा पिता नेमीचंद गोधा निवासी कोटड़ी कृषि मंडी की तरफ देखे गए है, पुलिस ने सूचना के आधार पर क्षेत्र में निगरानी रखी, पुलिस को देखकर दोनो भागने का प्रयास करने लगे, इसपर थाना प्रभारी सहित जाब्ते ने घेरा डालकर पकड़ लिया ! पकड़े गए ठगों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, पूर्व में गिरफ्तार हुए नारायण तेली की निशानदेही पर लॉटरी में प्रयुक्त कुछ अहम सामग्री पुलिस ने जब्त की है, वही इस गैंग के तीन जने अभी भी फरार है, पुलिस सुरेश सुवालका, प्रदीप सुवालका व संजय सुवालका की तलाश में जुटी हुई हैं ।