पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । राजस्थान संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के भीलवाड़ा जिले के बैनर के नेतृत्व में गुरुवार को नर्सिंगकर्मियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम से SDM प्रतीक जैन को ज्ञापन सौंपा गया । जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया है कि नई आगामी नियमित सीधी भर्ती नर्सिंग ऑफिसर/ एएनएम/ फार्मासिस्ट/ लैब टेक्नीशियन/ लैब सहायक /रेडियोग्राफर की भर्ती प्रक्रिया जारी करवाने और भर्ती को मेरिट और बोनस 10,20,30 अंक के आधार पर सुनिश्चित करवाने की मांग रखी हैं और आने वाली भर्ती लिखित से न होकर सीधी भर्ती करवाई जाए। सुरेश गुर्जर ने बताया कि आगामी भर्ती में पिछली सरकार ने CHA को बोनस अंक दिया गया था जिसमें एक दिन भी काम किया उसको भी 15 अंक दिए थे, जबकि तीन चार साल से कार्यरत स्टाफ वो इस भर्ती से वंचित रहे गए थे,यह स्टाफ काफ़ी वर्षों से अल्प वेतन पर कार्यरत है। इस दौरान भीलवाड़ा से विभिन्न कैडर से आए जनता क्लीनिक, प्लेसमेंट 108 पर लगे कर्मचारीयों सहित कई नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे ।