Samata Yuva Sangh
बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल/बड़ीसादड़ी, अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा एक -राष्ट्र -एक संघ -एक -कार्य – एक स्वरूप के अन्तर्गत महत्तम महोत्सव मे आयोजित जीवदया सप्ताह मैं समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि जीवदयाणम सप्ताह में सातों दिन जीवदया के अलग-अलग कार्य किए जाएंगे जिसमें समता युवा संघ के सभी सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा अध्यक्ष धनपाल मेहता ने बताया कि प्रथम दिन ओम शांति गौशाला में 400 से अधिक गायों को हरी घास खिलाई गई एवं अगले दिन सभी कबूतर खानों में पक्षियों को दाना डाला जाएगा कार्यक्रम में समता युवा संघ मेवाड़ मंत्री नरेंद्र रांका समता युवा संघ अध्यक्ष धनपाल मेहता मंत्री टीनू मेहता कोषाध्यक्ष आलोक मेहता संजय रांका दिनेश मेहता पुष्पेंद्र झाला सुनील रांका अभिषेक नागोरी गौतम बक्शी मुकेश मेहता सूरजमल नागोरी हस्तीमल रांका सुनील मेहता संजय रांका महावीर मेहता पंकज कोठारी कल्याण नागोरी राहुल मेहता दीवित मेहता भवी पूर्वी मेहता आदि उपस्थित थे।