अजीज भाटी
रोपा। पारोली पुलिस ने दो व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार किया । पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह, रामपाल पुत्र भूरा गुर्जर, शंभू लाल पुत्र सुवा लाल गुर्जर निवासी देवरा गांव की ओर से फोर व्हीलर गाड़ी लेकर पारोली की ओर आ रहे थे इसी दौरान पारोली थाने की ओर से मोटरसाइकिल सवार को थाने से थोड़ी दूरी पर टक्कर मार दी इसको देख थाने के बाहर खड़े पुलिस जवान मौके पर गए और फोर व्हीलर अल्टो गाड़ी को थाना लेकर आए वही गाड़ी को जप्त कर दोनों व्यक्ति रामपाल, भूरा को शांति भंग में गिरफ्तार किया।


