मनीष कुमार सैन
पावटा/स्मार्ट हलचल/बावड़ी स्थित बाबा बालकनाथ आश्रम से बाबा बस्ती नाथ महाराज के सानिध्य में विशाल ध्वज यात्रा लुनियावास जयपुर के लिए रवाना हुई। ध्वज यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष हाथों ध्वज लिए डीजे की धुन पर नाचते गाते जयकारे लगाते हुए चले। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विशाल ध्वज यात्रा गोविन्द देव मन्दिर जयपुर पहुॅचेगी जहाँ से 3 मार्च को विशाल कलश यात्रा के साथ यह ध्वज यात्रा लुनियावास जयपुर पहुँच कर समपन्न होगी। जहाँ जन कल्याण की भावनाओं को लेकर बाबा बस्तिनाथ महाराज के सानिध्य में 108 कुण्डीय रूद्र महायज्ञ चलेगा। जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर कमलेश गुर्जर, मदन यादव, सरोज यादव, सरोज यादव, बेगराज हवलदार, डाॅक्टर सुरेन्द्र यादव, सुभाष, कर्मवीर गुर्जर, भोलाराम सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता लगे हुए हैं।