काछोला 29 फरवरी -स्मार्ट हलचल/प्रतिस्पर्धा के इस युग मे विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य बनाने के लिए कहा कि मोबाईल फोन का दुरुपयोग न करे, पढ़ाई में मन लगाकर शिक्षण करें यह बात धामनिया में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद मंजू शर्मा ने कही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की छोटी उम्र में सख्त ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि वह फोन पर अधिक समय बर्बाद कर वह अपनी पढ़ाई पर मन लगाएं।शिक्षाविद जय देव शर्मा ने कहा कि जीवन मे सफलता के लिए शिक्षा अहम है,हमे अनुशासन के साथ शिक्षण करे और नशे की लत से बचे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष व्यास ने की।इस अवसर पर शिव लाल शर्मा,शशि प्रभा,माया शर्मा,मनीष व्यास,नीलम शर्मा सहित आदि अतिथि उपस्तिथ थे।सभी अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज,पंकज त्रिवेदी,संजु बलाई, टीना कुमारी तेली ने किया।समारोह के बाद छायादार,फूलदार पौधों का पौधरोपण किया ।