Homeभरतपुरमंडी में बिक्री के लिए पहुंची नकली सरसों बेचने वाले विक्रेता भाग...

मंडी में बिक्री के लिए पहुंची नकली सरसों बेचने वाले विक्रेता भाग निकले,Fake mustard for sale in the market

मिट्टी से बना दिए सरसों के दाने:मंडी बेचने पहुंचा तो खुली पोल; जांच के दौरान पानी में मिलाया तो घुल गई नकली सरसों

स्मार्ट हलचल /वैर में किसी उपज मंडी में अनजान लोग ट्रैक्टर ट्राली से नकली सरसों बेचने आए लेकिन लैब में जांच करने के बाद नकली सरसों की पोल खुली तब जाकर इस पर मंडी में नकली सरसों लेकर आए पहुंचे विक्रेता मौके से फरार हो गए लेकिन व्यापारियों ने ट्रैक्टर ट्राली चालक को पकड़ लिया पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली चालक ने बताया मैं भाडे पर सरसों लेकर के आया हूं। मुझे नहीं पता भी नहीं कौन लोग हैं मौके पर पहुंचे मंडी अधिकारियों ने 17 इकट्ठे सरसों को जप्त किया और ट्रैक्टर ट्राली चालक को छोड़ दिया गया।वही नकली सरसों का पानी में घोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिससे आम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES