मांडल — भारत विकास परिषद शाखा माँडल द्वारा रविवार को भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के पानी हेतु 21 परिंडों का वितरण किया, 21 परिंडे धर्म तलाई (धोवनी नाडी), उपखंड कार्यालय, पंचायत समिति, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं अन्य छायादार जगह पर बांधे गए । कार्यक्रम की शुरुआत विधायक उदयलाल भडाणा एवं सरपंच संजय भंडिया के द्वारा परिंडा बांध कर की गई । फिर सभी जगहों पर परिषद के सदस्यों ने इन जगहों पर परिंडे बांधे और उनमे पानी भरने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, सचिव कृष्ण गोपाल सेन, कोषाध्यक्ष कमलेश बिड़ला एवं परिषद सदस्य पवन मंडोवरा, हरिओम स्वर्णकार ,सुरेंद्र प्रताप सुवालका, सुरेंद्र टेलर, वेद प्रकाश तिवाड़ी,विनोद जीनगर आदि सदस्य उपस्थित थे।