भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना प्रभारी सुगन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र खोजी और कांस्टेबल बनवारी लाल को पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सस्पेंड कर दिया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया की प्रतापनगर थाना क्षेत्र के एक मामले में आरोपी सुरेश गुर्जर को गिरफ्तार किया था । जिसे पूछताछ के दौरान प्रताड़ित किया गया और उसकी दाढ़ी के बाल नुचवाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया । पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लिया और थानाप्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया ।