रोपा। दातड़ा, कोठाज के बीच खेतों में आग लग गई आग की सूचना पर गिरदावर शिवेंद्र पारीक, पटवारी राहुल पारीक, मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। शाहपुरा और जहाजपुर से दमकल बुलाई गई। पटवारी राहुल पारीक ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन देर रात को अचानक तेज हवा चलने से फिर से आग लगनी शुरू हो गई वही शाहपुरा से आई दमकल द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जहाजपुर से आई दमकल पानी लेने गई जो वापस नहीं लौटी। वही मौके पर पारोली पुलिस का जाप्ता भी मौजूद रहा ।