Homeभीलवाड़ानगर परिषद में फर्जीवाड़े की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने किया औचक...

नगर परिषद में फर्जीवाड़े की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाह कार्मिकों को हटाने और मामला दर्ज करने के दिए निर्देश

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा की नगर परिषद में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत पर कलेक्टर नमित मेहता एक्शन मोड पर आ गए और उन्होंने भीलवाड़ा की नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया। दरअसल बीते दोनों शक के आधार पर 8 फर्जी प्रमाण पत्र पकड़े गए थे जिनमें नगर परिषद के पास कोई दस्तावेज नहीं थे ऐसे में शिकायत सामने आई की नगर परिषद की जन्म और मृत्यु शाखा ईमित्र संचालकों के साथ मिलीभगत कर रुपये लेकर बिना दस्तावेज के जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बना रही थी।  जिसकी शिकायत के बाद जिला कलेक्टर ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के हर एक कमरे का एक के बाद एक निरीक्षण किया और कर्मचारियों से सवाल जवाब भी किया। जिसमें काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को हटाने के लिए जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी को निर्देश भी दिए।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया गया । इसके पीछे उद्देश्य यही था कि नगर परिषद में जो आमजन अपने काम के लिए आ रहे हैं उनका काम हो रहा है या नहीं और इसके साथ ही नगर परिषद कर्मचारी का डिसिप्लिन काम को लेकर कैसा है इसके साथ ही हाल ही में जो मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत मिली थी उसको लेकर औचक  निरीक्षण किया गया । जो कमियां पाई गई है इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए गए हैं  इसके बाद हर 10 दिन में इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी।  वहीं इसके साथ ही जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की जो बात सामने आई है जिसमें जो कमियां सामने आई है वह गंभीर स्तर की है इसके लिए नगर परिषद आयुक्त को मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कहा गया और जो इसमें कर्मचारी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES