Homeभीलवाड़ाओ हज को जाने वालो मुबारक हो ये सफऱ घर छोड़ कर...

ओ हज को जाने वालो मुबारक हो ये सफऱ घर छोड़ कर चले हो तुम अल्लाह के नाम पर,,,,,,,,

ओ हज को जाने वालो मुबारक हो ये सफऱ घर छोड़ कर चले हो तुम अल्लाह के नाम पर,,,,,,,,
मक्का मदीना के मुकद्दस सफर हज को जाने वाले हज यात्रियों का किया स्वागत

हज के मुकद्दस सफर को आसान और बखेरियत वतन वापसी की दुआ की
काछोला 23 मई – स्मार्ट हलचल/मक्का मदीना के मुकद्दस हज का सफर 21 मई से शुरू हो गया है इससे पहले हज के मुकद्दस सफर को जाने वाले हज यात्रियों का अपने अपने घरों पर बाई पास स्तिथ ईदगाह मदरसा में परिजन ,सगे संबंधियों , दोस्त आदि ने हज यात्रियों के स्वागत सत्कार किया और इस हसीन लम्हे में बरगाहे इलाही में हज सफर को आसान करे,तंदुरुस्ती,बखेरियत वतन वापसी की दुआ की एक दूसरे के गले मिल इस्तकबाल किया। इसको लेकर 24 जून को सुबह 8 बजे, जयपुर् से मदीना के लिए रवाना होंगे, अब्दुल अजीज रँगरेज,उनकी अहेलिया रजिया बानू, चाँद मोहम्मद,हज्जन जरीना, कमालुद्दीन मंसुरी व उनकी अहेलिया,एडवोकेट हाजी शहजाद रँगरेज व उनकी अहेलिया के हज पर सरकारी लॉटरी से नंबर आने पर हाजी कमरुद्दीन कुरेशी,सलीम मोहम्मद,जिकरुद्दीन,
शरीफ मोहम्मद,अब्दुल रहमान,इक़बाल मोहम्मद,जाकिर हुसैन,मोहम्मद यूनुस,हाजी इशाक मोहम्मद,फरीद मोहम्मद,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,गुलाम शाबिर,सहित सैकड़ों मुस्लिम जनों ने तिरंगा पट्टी, माला और सरोपाव से स्वागत इस्तकबाल किया। और जलसा मे जगह जगह स्वागत किया और मशहूर बेंड व नात खा के साथ जलसा निकाला और मौलाना व हाफिज ने हुजुर कि शान मे नात शरीफ पढ़ी गयी जिसमे हज पर जाने वालो के लिए हज को जाने वालो मुबारक हो ये सफऱ,क्यू आके रो रहा है मोहम्मद के शहर मे,थी मेरी तम्मना मदीना जाऊ, ताजदारे हरम् ओ निगाहे करम ,हक् हुस्सैन् ,मोला हुस्सैन् ,आका रसूल सहित आदि नात शरीफ पेश की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES