भीलवाड़ा- भीलवाड़ा की शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में शनिवार को भव्य अन्नकूट समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 751 किलो की विभिन्न सब्जियों और अनाजों से निर्मित प्रसादी का भोग भगवान झूलेलाल को अर्पित किया गया और बाद में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया।
सिंधी समाज के मीडिया प्रतिनिधि मूलचंद बहरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन संस्थान द्वारा हर साल अपने सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत आयोजित किया जाता है। इस बार भी अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से विभिन्न कच्ची बस्तियों में प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों तक यह सेवा पहुंचाई जा सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्र प्रकाश और दुर्गा देवी द्वारा 751 किलो सब्जियों और अनाज से निर्मित प्रसादी की देगों को भगवान झूलेलाल और माता अन्नपूर्णा के समक्ष अर्पित कर किया गया। भोग आरती और पल्लव पंडित दशरथ मेहता, दीपक शर्मा, बाबूलाल शर्मा और देवदत्त त्रिपाठी ने विधिवत संपन्न करवाई।
संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी और मंदिर व्यवस्था प्रमुख तुलसीदास निहालानी ने जल सेवा सहित अन्य सेवा कार्यों में अपना सहयोग दिया। समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह में विशेष रूप से समाजसेवी हेमनदास भोजवानी, राजेंद्र सिंह शेखावत, कमल प्रजापत, जगदीश टेलर, हरीश राजवानी, नवीन झवर, आसनदास पुरस्वानी, महेंद्र शर्मा, विजय निहालानी, सुरेश भोजवानी, दिलीपसिंह शेखावत, भगवान उतमचंदानी, विजयसिंह शेखावत, हितेश लछवानी, जीतू बन्ना, गोपाल थानवानी, धर्मवीर पूनिया, विजय निहालानी, राजवीर गुर्जर, रमेश पमनानी, निर्भय सिंह, कमल हेमनानी, नवीन बुलानी, जितेंद्र मोटवानी सहित सिंधी समाज और स्थानीय सर्व समाज के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान ने इस अवसर पर प्रसाद वितरण के साथ-साथ जल सेवा और अन्य सेवाओं में भी अपना योगदान दिया। सभी उपस्थित जनों ने भक्ति भाव से भगवान झूलेलाल की आराधना की और सामूहिक भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया, जिससे पूरे कार्यक्रम में एक उत्सवपूर्ण और श्रद्धामय वातावरण बना रहा।