Homeभीलवाड़ाबैंक से रुपए निकाल कर बाहर आए वृद्ध को बातो में उलझाकर...

बैंक से रुपए निकाल कर बाहर आए वृद्ध को बातो में उलझाकर 2 युवकों ने उड़ाए 1 लाख रुपए, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध युवक

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । बैंक के बाहर खड़े दो युवकों ने एक वृद्ध व्यक्ति को बातों में उलझा कर उसके पास से एक लाख रुपए नकद उड़ा लिए। वृद्ध ने ये रुपये उसी समय बैंक से निकाले थे। घटना की जानकारी वृद्ध को अपनी बाइक पर बैठते समय लगी तब तक आरोपी मौके से भाग निकले। उक्त घटना बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गई,जहा घटना के बाद युवक भागते हुए दिखाई दे रहे है। मामला बागोर थाना क्षेत्र का है। यहां कस्बे में सांगवा निवासी उदय राम जाट (70) पंजाब नेशनल बैंक शाखा में एक लाख रुपए निकालने पहुंचा था। रुपए निकाल कर जब वृद्ध बैंक से बाहर आया तो यहां पहले से मौजूद दो युवकों ने वृद्ध को अपनी बातों में उलझाया और उससे एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए। वृद्ध जब अपने गांव जाने के लिए बाइक पर बैठा तो उसे रुपए गायब होने का पता लगा, तब तक दोनों युवक वहां से भाग निकले। वृद्ध ने अपने साथ हुए इस घटनाक्रम की जानकारी बागोर थाने में दी। पुलिस द्वारा वृद्ध की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
new year
RELATED ARTICLES