Homeराजस्थानअलवरपुलिस थाना सदर द्वारा एक देशी पिस्टल व 02 राउण्ड सहित एक...

पुलिस थाना सदर द्वारा एक देशी पिस्टल व 02 राउण्ड सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 आरोपी अजय कुमार साहु को किया गिरफ्तार
स्मार्ट हलचल/श्री धर्मेन्द्र सिंह आई0पी0एस0 जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के आदेशानुसार जिले में अवैध क्रियाकलापों की रोकथाम व अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत त्वरीत कार्यवाही करने हेतु श्री पारसमल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में श्री श्याम सुन्दर वृताधिकारी वृत सदर के सुपरविजन में श्री उगमाराम उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 26.11.2024 की रात्रि को श्री उगमाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर मय पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान डीएसटी भीलवाडा की सुचना अनुसार ग्राम हलेड में सरकारी स्कूल के पास रात्रि में करीब 11 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति अजय कुमार साहु पुत्र श्री बक्सु लाल तेली उम्र 26 साल निवासी हलेड पुलिस थाना सदर जिला भीलवाडा को घेरा डालकर पकडा जिसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली जिसमें उसके कब्जे से बिना लाईसेंस के एक देशी पिस्टलनुमा हथियार एवं दो जिन्दा कारतूस (राउन्ड) जब्त किये गये। जिस पर अभियुक्त को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सदर पर प्रकरण दर्ज किया गया।अभियुक्त से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के संबध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गठित टीम
1.श्री उगमाराम उ0नि0 थानाधिकारी थाना सदर भीलवाडा
2.श्री आशीष मिश्रा, एएसआई साईबर सैल भीलवाडा
3.श्री गिरधारीराम, हैड कानि0 661 थाना सदर भीलवाडा
4.श्री कालुराम धायल, हैड कानि0 1489, डी0एस0टी0 (एण्टी गैंगस्टर टीम ) भीलवाडा
5.श्री असलम, कानि0 1951 डी0एस0टी0 भीलवाडा (विशेष योगदान)
6.श्री बनवारी, कानि0 1949 डी0एस0टी0 भीलवाडा (विशेष योगदान)
7.श्री दीपक कानि0 858 साईबर सैल भीलवाडा
8.श्री पिन्टू कुमार कानि0 494 साईबर सैल भीलवाडा
9.श्री घीसुलाल कानि0 1667 डी0एस0टी0 भीलवाडा
10.श्री अजय कानि0 2076 थाना सदर भीलवाडा
11.श्री अनिल कानि0 1690 थाना सदर भीलवाडा
गिरफतार अभियुक्त का नाम पता –
अजय कुमार साहु पुत्र श्री बक्सु लाल तेली उम्र 26 साल निवासी हलेड पुलिस थाना सदर जिला भीलवाडा
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES