Homeराजस्थानकोटा-बूंदीदाखियां बांध नहर अमीनपुर माइनर आउटलेट 8 पर किसानों का सांकेतिक धरना

दाखियां बांध नहर अमीनपुर माइनर आउटलेट 8 पर किसानों का सांकेतिक धरना

सिंचाई विभाग आया हरकत में

स्मार्ट हलचल दूनी/बीसलपुर परियोजना के अंतर्गत आने वाला दाखियां बांध की नहर अमीनपुर माइनर पर आउटलेट 8 पर किसानों ने सांकेतिक धरना दिया उसकी चेतावनी के बाद सिंचाई विभाग हरकत में आया और 10 दिन में पानी आउटलेट नंबर आठ पर पहुंचा अभी भी 2 किलोमीटर टेल पर पहुंचना बाकी है।उसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी प्रशासन की तरफ से भू अभिलेख निरीक्षक राधेश्याम मीणा ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे।भरत राज किसान महापंचायत
लोकसभा प्रभारी क्षेत्र टोंक सवाईमाधोपुर ने बताया की कलेक्टर के नाम दिया गया ज्ञापन में प्रमुख मांगे यह रही 1अवैध पाइप नलो साइफन अवैध इंजन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जावे 2 मेहंदवास गांव में नहर की ठीक से सफाई की जावे 3 टोंक ब्रांच से निकल रहा दाखियां माइनर रिकॉर्ड 8 क्यूसेक पानी निकासी लगातार की जाए 4 पानी चोरी रोकने के लिए दिन-रात गशत की जाए आदि मांगें रखी।धरने में शामिल किसान कपूरचंद माली, स्वराज,भागचंद,मुकेश मराठा,नरसी लाल मीणा,कमलेश आदि किसान शामिल रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES