जे पी शर्मा
बनेड़ा – पंचायत समिति क्षेत्र के बबराणा गांव में शुक्रवार से रात्रि कालीन श्री राम कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि गणेश जाट और विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह शक्तावत थे । प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बबराणा पिंक पैंथर्स और गेम चेंजर टीम के बीच हुआ जिसमें बबराणा पिंक पैंथर्स ने गेम चेंजर को 45-36 से हराया । दूसरा मैच ब्लैक पैंथर्स और टाइगर किंग्स के बीच हुआ जिसमें ब्लैक पैंथर्स 15 पॉइंट्स से विजयी रही । तीसरा और अंतिम मैच बबराणा दबंग और गेम चेंजर्स के मध्य हुआ जिसमे बबराणा दबंग ने गेम चेंजर्स को 46-38 से हराया । प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक दौलत सिंह कानावत और अध्यापक किशन खटीक थे । मंच संचालन कैलाश भाटी ने किया । मैच का फाइनल 28 जनवरी को होगा।