भेरूलाल गर्ग
मांडल । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल में परियोजना स्तर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह कार्यक्रम 2024 के उपलक्ष में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा किशोरी मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री विनीत जी शर्मा प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल एवं महिला पर्यवेक्षक श्रीमती नीरज सिंह एवं महिला कांस्टेबल सुधा महिला सुरक्षा काउंसलर रंजन पुरोहित एवं सीमा बिश्नोई ,अंजुम आरा उषा शर्मा द्वारा आयोजन पूर्ण किया गया। एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मेहंदी बनाना रंगोली बनाना एवं चेयर रेस कराई गई। कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।