भीलवाड़ा । चंद्रशेखर आजाद नगर के पास शक्तिनगर व रिंग रोड बालाजी के मध्य चौराहे पर सर्कल बनाने एवं दोनों साइड ब्रेकर बनाने की जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पंडित अशोक शर्मा पार्षद ने मांग की है । शर्मा ने बताया कि उक्त स्थान पर आवागमन बहुत अधिक होने के कारण आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं उसी स्थान पर 5 दिन पूर्व स्कूली छात्र 15 वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई थी । उक्त घटना से वार्ड वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं ।आसपास में रहने वाले सभी नागरिकों का कहना है कि यहां पर सर्किल और ब्रेकर की सख्त आवश्यकता है जिससे दुर्घनाएं कम होगी। चंद्रशेखर आजाद नगर में स्थित सरकारी शहरी डिस्पेंसरी मैं चिकित्सक नहीं होने के कारण मरीज को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है पंडित अशोक शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अति शीघ्र स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति करने की मांग की है पंडित शर्मा ने बताया कि डिस्पेंसरी में चिकित्सक के अभाव में मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा है मरीजों की काफी संख्या डिस्पेंसरी में पहुंचती है परंतु निराश होकर वापस लौटना पड़ता है स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति होने पर मरीज को काफी सुविधा प्राप्त होगी ।