Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबाबा कुंदन दास के लख्खी मेले में उमड़ा जन सैलाब

बाबा कुंदन दास के लख्खी मेले में उमड़ा जन सैलाब

बाबा कुंदन दास के लख्खी मेले में उमड़ा जन सैलाब

भीषण गर्मी के बावजूद भक्तों ने बाबा के चरणो में लगाई हाजिरी,भंडारे में पाई प्रसादी
संजय बागड़ी

(मुंडावर)स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के गांव सिहाली कलां में स्थित बाबा कुंदन दास के लख्खी मेले का आयोजन मंगलवार को हुआ जिसमे आस पास क्षेत्र के लोगों के साथ ही पड़ोसी राज्य हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों से पहुंचे भक्तों ने बाबा के पवित्र दरबार में मत्था टेका। वहीं सिहाली खुर्द,सिहाली कलां, लाहड़ोद,नांगल सालिया, हाडाहेड़ी,गुरगचका,भानोत, रडवा आदि नजदीकी गांवों के ग्रामीणों ने मेले में आने वाले समस्त भक्तों को भीषण गर्मी से बचाने हेतु प्रत्येक रास्ते पर जगह जगह ठंडे मीठे शरबत की छबील लगाकर आग्रह करते हुए शरबत पिलाया। वहीं तेज गर्मी के बावजूद भी मेले में पैदल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी रही।
मेले से एक दिन पूर्व मंदिर परिसर में एक भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमे दूर दूर से आए कलाकारों ने बाबा की महिमा का मीठे स्वरों में गुणगान किया। वहीं मंगलवार को मेले में लगे हाट बाजारों में महिला पुरुष और बच्चों ने जमकर खरीददारी की। मेले में लगे विभिन्न प्रकार के झूलों में बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया तो वहीं कुल्फी और चाट के ठेलों पर भी महिलाओं की टोलियां खड़ी दिखाई पड़ी। मेले में आयोजित भंडारे में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। आपको बता दें बाबा कुंदनदास मंदिर क्षेत्र में आस्था के केंद्रों में अपना एक अलग स्थान रखता है।

RELATED ARTICLES