। चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/नूतन स्पोर्ट्स क्लब चित्तौड़गढ़ द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में 15 मई से 15 जून तक आयोजित किया जा रहे निशुल्क वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन 15 जून को सायं काल 6:00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में होगा। क्लब संरक्षक रतनलाल चावला व मांगीलाल राव ने बताया कि समापन समारोह ज्योतिषाचार्य पूज्य श्री विभूषित विनोद चंद यति महाराज के सानिध्य में होगा। अतिथि के रूप में वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेवानिवृत प्लानर मोहन सिंह चौधरी, अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा व सचिव स्टेयर्स राजस्थान वालीबॉल एसोसिएशन ज्ञानमल खटीक शिरकत करेंगे । उल्लेखनीय है कि एक माह तक चल रहे शिविर में स्कूली बच्चों सहित कई प्रतिभागी प्रशिक्षण ले रहे हैं । समापन समारोह में सभी खिलाड़ियों को कोच मनोहर लाल खटीक की ओर से किट वितरित किए जाएंगे।