आधार कार्ड सेंटर बंद होने से राशन कार्ड धारकों की बढ़ी परेशानी
गुड़ामालानी।स्मार्ट हलचल/उपखण्ड मुख्यालय सहित आसपास के कई ग्रामीणों को आधार कार्ड का कार्य बंद होने से परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यालय में कई जगहों पर पहले आधार कार्ड बन रहे थे लेकिन अब सभी जगहों पर आधार कार्ड सेंटर बंद हो गए है जिससे आमजन परेशान नजर आ रहा है। गुड़ामालानी डाकघर में आधार सेंटर होने के बावजूद भी अधिकारियो की मनमानी के चलते आधार कार्ड नही बनाए जा रहे है इससे राशन कार्ड में हो रही ई केवाईसी में पांच साल से बड़े बच्चो की ई केवाईसी करवाने से पहले आधार अपडेट करवाना पड़ रहा है लेकिन लोग आधार अपडेट करवाने के लिए गुड़ामालानी पोस्ट ऑफिस जाते है तो वहा पर आधार बनवाने के लिए पोस्टमैन को आईडी दे रखी है लेकिन वो लंबे समय से आधार कार्ड नही बना रहा है जिससे लोग परेशान होकर घर जा रहे है अब लोगो का कहना है की गुड़ामालानी मे सरकारी जगह पर आधार सेंटर नही होने से आधार अपडेट कैसे करवाए क्योंकि राशन कार्ड में ई केवाईसी की तारीख नजदीक आ गई है ऐसे मे आधार अपडेट नही होने से ई केवाईसी नही करवा पाएंगे जिससे राशन मिलना बंद हो जाएगा। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है की जल्दी से जल्दी गुड़ामालानी मुख्यालय पर व डाकघर में आधार कार्ड की सेवाएं शुरू करवाई जाए ताकि लोगो को परेशानियों से निजात मिल सके। शासकीय योजनाओं का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है। ऐसे में जिन लोगों के पास आधार नहीं है उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। कई लोगों को आधार में संशोधन कराने के लिए भी भटकना पड़ रहा है।
उपखण्ड मुख्यालय पर एक ही आधार केंद्र
उपखण्ड मुख्यालय पर फिलहाल एक ही आधार केंद्र संचालित है और वहां पर सुबह से ही लोगो की भारी भीड़ जुट जाती है ऐसे मे सभी लोगों का नंबर नही आना मुश्किल हो जाता है और लोग दिनभर परेशान होकर के वापिस जाते है लोगो का कहना है की गुड़ामालानी डाकघर में जल्दी से जल्दी आधार कार्ड का कार्य शुरू करवाया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।
आधार के बिना नहीं मिलता योजनाओं का लाभ
आधार कार्ड नहीं होने से शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पाता है। किसानों को राशन कार्ड में ई केवाईसी करवाने की जरूरत पड़ गई है। सबसे अधिक परेशानी पांच साल से बड़े हुए हुए बच्चो को उठानी पड़ रही है क्योंकि ई केवाईसी के लिए आधार अपडेट करवाना अनिवार्य है। ऐसे में बिना आधार अपडेट के सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।