Homeअजमेरआम आदमी पार्टी ब्यावर टीम पहुंची लसाडिया टोल मुक्त धरने पर

आम आदमी पार्टी ब्यावर टीम पहुंची लसाडिया टोल मुक्त धरने पर

 

राजस्थान उच्च न्यायालय में टोल मामले पर निःशुल्क पैरवी का आश्वासन दिया।

ब्यावर श्री सीमेंट रोड टोल प्लाजा लसाडिया को गाँव व आसपास के क्षेत्र के निवासियों के लिए टोल फ्री किए जाने की मांग

स्मार्ट हलचल| आम आदमी पार्टी ब्यावर द्वारा संघर्ष समिति को टोल प्लाजा लसाड़िया पर आसपास के गाँवों के स्थायी निवासियों से प्रतिदिन टोल शुल्क वसूला जाना अनुचित, नियम विरुद्ध एवं जनविरोधी है। स्थानीय नागरिक,किसान, मजदूर, छात्र, व्यापारी एवं कर्मचारी अपनी दैनिक आवश्यकताओं जैसे खेती, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा एवं व्यापार हेतु इसी मार्ग से बार-बार आवागमन करने को विवश हैं।
राज्य सरकार के टोल नियमों के अनुसार टोल प्लाजा के आसपास रहने वाले स्थानीय निवासियों को लोकल पास अथवा पूर्ण छूट (निःशुल्क सुविधा) प्रदान किए जाने का प्रावधान है, किंतु टोल प्लाजा लसाड़िया पर इस नियम का प्रभावी पालन नहीं किया जा रहा है न ही रोड़ मार्किंग तक है।
इस कारण क्षेत्र की जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाला जा रहा है तथा जन असंतोष बढ़ रहा है। अतः संर्घष समिति, ग्राम एवं आसपास के समस्त गाँवों के नागरिकों की ओर से यह स्पष्ट मांग की जाती है जिसका आम आदमी पार्टी ब्यावर द्वारा पूर्ण समर्थन प्रदान करती है व आवश्यकता पड़ने पर राजस्थान उच्च न्यायालय में टोल मामले पर निःशुल्क पैरवी भी करेगे।
टोल प्लाजा लसाड़िया पर ग्राम एवं पास के गाँवों के निवासियों को तत्काल प्रभाव से टोल फ्री किया जाए, स्थानीय निवासियों के लिए निःशुल्क लोकल पास शीघ्र जारी किए जाएँ, नियमों के विरुद्ध की गई वसूली की जांच कर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर तहसीलदार हनुमंतसिंह, थानाधिकारी, रायपुर पूर्व प्रधान लाल मौहम्मद, भंवरलाल बूला, पप्पू काठात सहित सैकडों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। जिन्हें पार्टी शिष्ट मण्डल ने अपना समर्थन पत्र सौंपा व इस लडाई में पूरा साथ व समर्थन का आश्वासन दिया।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी ब्यावर के जिलाध्यक्ष शौकिन काठात, लीगल विंग जिलाध्यक्ष राजेश बंसल, ट्रेड विंग जिलाध्यक्ष शंकर प्रजापति, एस.सी.विंग जिलाध्यक्ष नारायण अठवाल, युवा विंग जिलाध्यक्ष चंगेज खांन, ओबीसी विंग जिलाध्यक्ष बाबूलाल सैन, खींयाराम सिंगारिया, मुकेश चैहान, मो. जाहुर गौरी, राजूसिंह चैहान, एडवोकेट नीलेश बुरड़, मुंशी धीरज जैन आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES