अविनाश चंदेल
बदनोर। उपखण्ड की ग्राम पंचायत चैनपुरा में नाम जद व्यक्ति द्वारा निर्माणाधीन मकान के सामने आम रास्ते में बने सीसी रोड कों तोड़कर टेंक निर्माण का कार्य सुचारु कर दिया, ग्रामीणों द्वारा पंचायत समिति में परिवाद दर्ज करवाया गया, पंचायत समिति प्रसासन द्वारा ग्राम विकास अधिकारी चैनपुरा भवर गुर्जर ने jcb के माध्यम से टेंक का भराव करवाया गया, सहायक विकास अधिकारी बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि ग्रामवासियों द्वारा बार बार लिखित में शिकायतें प्राप्त होने के बाद चैनपुरा बस स्टेण्ड पर अवैध निर्माण को रोककर टेंक का भराव करवाया गया, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जब अवैध निर्माण कों हटाने के लिए कहा गया लेकिन अतिक्रमणकर्मी ने नहीं हटाए आज मजबूरन पुलिस प्रसाशन की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया, ग्रामीणों ने पंचायत समिति प्रशासन व पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मौके पर एलडीसी रविंद्र कुमार व वार्ड पंच, और बदनोर पुलिस जाप्ता तैनात रहा।