Homeभीलवाड़ाआबादी क्षेत्र में खनन ब्लास्टिंग से सुलतानगढ़ के लोग दहशत में, पत्थर...

आबादी क्षेत्र में खनन ब्लास्टिंग से सुलतानगढ़ के लोग दहशत में, पत्थर आकर गिरते है घरों पर

जे पी शर्मा

बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के सुल्तानगढ गांव के लोगों ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर के आबादी क्षेत्र के पास हो रहे ब्लास्टिंग एवं खनन कार्य पर रोक लगाने की मांग कि । सालरियाकला ग्राम पंचायत के सुल्तानगढ गांव के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी के नाम दिए अपने ज्ञापन में बताया कि गांव के पास आराजी न 356 जो कि गेर मुमकिन है पहाड़ के सहारे आबादी क्षेत्र होने के साथ पक्के मकान बने हुए होने के आबादी बसी हुई है उक्त पहाड़ी पर एलएनटी एवं ट्रेक्टर कम्प्रैशर से विस्फोट दिन हो या जब मनमर्जी हो किए जा रहे हैं ब्लास्टिंग से निकले पत्थर आबादी क्षेत्र में घरों एवं आसपास आकर के गिर रहे हैं गिर रहे हैं जिसके कारण लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी लोगों पहाड़ी पर चल रहे खनन व ब्लास्टिंग को रूकवाने गए तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उपस्थित ग्रामीणों के साथ समझाइश का प्रयास करते खनन कार्य करने के साथ ही ब्लास्टिंग नहीं करने देने की बात का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था उसके पश्चात भी खननकर्ता द्वारा 28 जनवरी रविवार को दोपहर तथा रात्रि में ब्लास्टिंग कि गई । आबादी क्षेत्र के पास कि जा रही ब्लास्टिंग से आसपास के घरों में दरारें आने लगी है साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पहाड़ी के नीचे पशुओं के पानी पीने कि नाड़ी बनी है उसको भी खननकर्ता द्वारा मलबे का भराव करवा कर के नाड़ी को बंद कर दिया गया गांव के एक बुजुर्ग का कहना है कि 40-45 साल पहले इस नाड़ी का निर्माण सरकारी खर्च से करवाया गया था जिस पर नरेगा योजना के तहत भी उक्त नाड़ी को गहरा करवाने के साथ ही विस्तार भी किया गया ।ज्ञापन देने वालों में सरपंच प्रतिनिधि सी एम पारीक, लक्ष्मण,देबी लाल, नारायण, श्याम लाल,लादू, रामचंद्र, विकास, गोपाल, प्रकाश, नंदलाल,प्रेम लाल, कैलाश ,रतन लाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES